Skip to main content

Posts

Showing posts from 2016

आलिया भट्ट - जवां दिलों की धड़कन

मुस्कारने के मकसद न ढूँढ, वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी, कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख, तेरे साथ साथ ‪‎जिन्दगी‬ भी मुस्कुरायेगी। बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है, जिंदगी में टेंशन किसको कम है, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है। किसी की यादो को रोक पाना मुश्किल है , रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है ये दिल अपनो को कितना याद करता है , ये कुछ लफ्जो में बयाँ कर पाना मुश्किल है वो जिसकी याद मे हमने , खर्च दी जिन्दगी अपनी। वो शख्श आज मुझको , गरीब कह के चला गया ।। हर मायूस को हँसाने का , कारोबार है अपना…. दिलों का दर्द खरीद लेते है , बस यही रोजगार है अपना…..!!! कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए, एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा, जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए. Shayari‬ to ek bahana hai, irada to aapka ek lamha churana hai, aap hame yaad karo ya na karo, ‪Bas hame‬ to aapke khayalo me aana hai.. न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद, मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद, नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की, गुम...